01972 232 688

"सर्वभाषाणां संस्कृतजननी " अर्थात संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है I सभी भाषाओं की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से ही होती है I संस्कृत की इस महिमा के कारन महाविद्यालय के प्रारम्भकाल से ही संस्कृत का अध्ययन - अध्यापन सुचारु रूप से हो रहा है I महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में दर्शन, वेद, साहित्य तथा व्याकरण विषय की लगभग ५०० पुस्तकें उपलब्ध हैं I विद्यार्थी अन्य विषयों के साथ-साथ अनिवार्य विषय के रूप में भी संस्कृत भाषा का अध्ययन करते हैं I